GANDHARVSENI KA MANDIR
गंधर्वसेनी का मंदिर
देवास जिले की सोनकक्ष तहसील में गंधर्वपुरी स्थित बीच बस्ती में गंधर्व सेन का एक प्राचीन मंदिर है जिसके द्वार पर दो तोरणद्वार कलात्मक पत्थर के बने हैं और मंदिर के बाहर 12 मातृकायें दर्शित है। मंदिर के अंदर पार्वती जी और बाहर गणेश व विष्णु की मूर्तियां हैं बीच में शिवलिंग है, बराह के रूप में गंधर्व सेन की मूर्ति ईशान कोण में है। यह मंदिर नाग और चूहों की मित्रता के लिए प्रसिद्ध है। मंदिर के बाहर शिव पार्वती तथा पुरखों के हाथ का पंजा लगी मूर्ति तथा एक मूर्ति यक्षिणी की है जिसके पैर मुडे हुए है। आसपास अनेक कलात्मक मूर्तियां है उनके पत्थर अवशेष भारी मात्रा में बिखरे हैं। मंदिर परमार कालीन है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ