NEVAJ NADI
ःःःःः नेवज नदी:ःःःः
राजगढ़ में बहने वाली नेवज नदी का उदगम स्थल आष्टा तहसील के सीहोर जिला के मेहकबाडा गाॅव स्थित देवांचल धाम देवबल्डा बिलपान में है।यहाॅ पर म.प्र. पुरातत्व विभाग द्वारा बिलक्वेशर महादेव शिव मंदिर का जीर्णोद्वार कराया गया है। नेवज परवन नदी की सहायक नदी है और राजस्थान के चाचैरनी में जाकर संगम बनाती है जिस पर किला बना हुआ है, साथ ही एक शिवलिंग की स्थापना भी इनके संगम पर की गई है। राजगढ़ जिले में इस नदी पर बांध बना हुआ है और अधिकांश अपवाह क्षेत्र म.प्र. में ही है। देवबल्डा शिव मंदिर के पास बावड़ी है उसके अंदर भगवान विष्णु की मूर्ति रखी हुई है और दूसरी शेषसैया वाली भगवान विष्णु की मूर्ति के नीचे वह कुण्ड है जिससे नेवज नदी का उद्गम हुआ है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ