शनिवार, 5 दिसंबर 2020

CHUHA PALI SHIV MANDIR SONKACHH

ःःःःः चूहा पाली शिव मंदिर गंधर्वपुरी सोनकच्छ:ःःः

चुहापाली शिवमंदिर देवास जिले की सोनकच्छ तहसील में राजा गंधर्व सेन की नगरी गंधर्वपुरी में है। गंधर्व सेन राजा विक्रमादित्य के पिता थे।

ऐसी मान्यता है कि मंदिर की गुम्बद के नीचे बीचो-बीच पीले रंग के इच्छाधारी नाग विराजते हैं जिनके चारों ओर चूहे परिक्रमा करते हैं। इसका प्रमाण प्रातः प्रतिदिन सैकडो चूहों की लेडीओं के बीच नाग की लेडी देखने मिलती है।

इस मंदिर में बीचो-बीच शिवलिंग पर राजा गंधर्व सेन की मूर्ति विराजमान है जो देखने में वास्तव में बराह की मूर्ति है। इस मंदिर के बारे में ये भी मान्यता है कि यदि वर्षा नहीं होती तो गाॅव वाले शिवलिंग तक पानी भरते हैं और भगवान शिव की पूजा करते हैं तब वर्षा होने लगती है। 


0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ